पंच परमेष्ठी आरती हिंदी
इह विधि मंगल आरती कीजे
पंच परमपद भज सुख लीजे ।
इह विधि मंगल आरती कीजे,
पंच परमपद भज सुख लीजे ॥
पहली आरती श्रीजिनराजा,
भव दधि पार उतार जिहाजा ।
इह विधि मंगल आरती कीजे,
पंच परमपद भज सुख लीजे ॥
दूसरी आरती सिद्धन केरी,
सुमिरन करत मिटे भव फेरी ।
इह विधि मंगल आरती कीजे,
पंच परमपद भज सुख लीजे ॥
तीजीआरती सूरि मुनिंदा,
जनम मरन दु:ख दूर करिंदा ।
इह विधि मंगल आरती कीजे,
पंच परमपद भज सुख लीजे ॥
चौथी आरती श्री उवझाया,
दर्शन देखत पाप पलाया ।
इह विधि मंगल आरती कीजे,
पंच परमपद भज सुख लीजे ॥
पांचवीं आरती साधु तिहारी,
कुमति विनाशन शिव अधिकारी ।
इह विधि मंगल आरती कीजे,
पंच परमपद भज सुख लीजे ॥
छट्ठी ग्यारह प्रतिमाधारी,
श्रावक वन्दौ आनंदकारी ।
इह विधि मंगल आरती कीजे,
पंच परमपद भज सुख लीजे ॥
सातवी आरती श्रीजिनवानी,
‘द्यानत’ स्वर्ग मुकति सुखदानी ।
इह विधि मंगल आरती कीजे,
पंच परमपद भज सुख लीजे ॥
पंच परमेष्ठी आरती
आरती (हिन्दी)
Sign Up for Our Newsletters
Get notified of the best deals on our WordPress themes.